businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोरोना की तीसरी लहर ने जनवरी में देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि को प्रभावित किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 corona third wave affected the growth of the country service sector in january 504691नई दिल्ली। कोराना की तीसरी लहर ने जनवरी में देश के सर्विस सेक्टर की वृद्धि को प्रभावित किया है। इसके फलरूवरूप मौसम के अनुरूप समायोजित किया जाने वाला देश का सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक जनवरी में 51.5 दर्ज किया गया है। यह दिसंबर के 55.5 की तुलना में काफी कम है।

पीएमआई सूचकांक 0 से 100 के बीच में होता है और 50 से अधिक का आंकड़ा दर्शाता है कि पिछले माह की तुलना में वृद्धि में इजाफा हुआ है। इसके अलावा, यह आंकड़ा छह महीने की अवधि में विकास की सबसे धीमी दर की ओर इशारा करते हैं।

आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विसेज पीएमआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के तेज होने, कोविड प्रतिबंधों को फिर से लागू करने और मुद्रास्फीति के दबावों से यह रूख देखने को मिला है।

सर्वेक्षण में भाग लेने वालों के अनुसार, ओमिक्रॉन के तेजी से प्रसार और देश के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू की वजह से से मांग में कमी आई थी।

रिपोर्ट में कहा गया है वर्ष की शुरूआत में नए कार्यो में वृद्धि हुई। इस अवधि में विकास की दर मामूली रही और सबसे कमजोर भी थी। (आईएएनएस)

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]