चालू खाता घाटा जीडीपी का 1.9 फीसदी हुआ
Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2018 | 

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017-18 में व्यापार घाटे की वजह से चालू खाते का घाटा (सीएडी)बढक़र जीडीपी का 1.9 फीसदी हुआ।
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.9 फीसदी रहा जबकि पिछले साल 2016-17 में यह जीडीपी का 0.6 फीसदी था।
देश का व्यापार घाटा 2016-17 में 112.4 अरब डॉलर था जो 2017-18 में बढक़र 160 अरब डॉलर हो गया।
(आईएएनएस)
[@ केट मॉस की प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक]
[@ आखिर क्यों कहा जाता है पति को परमेश्वर ]
[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]