मुंबई। देश के शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 52.14 अंकों की गिरावट के साथ 40,523.03 कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी लगभग इसी समय 19.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,948.95 पर कारोबार कर रहा था।[@ T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...]
[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]