businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेल्हीवरी ने पुणे स्थित एल्गोरिथम टेक का किया अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 delhivery acquires pune based algorhythm tech to boost supply chain 533892नई दिल्ली । लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर डेल्हीवरी ने मंगलवार को कहा कि यह पुणे स्थित एल्गोरिथम टेक का अधिग्रहण कर रहा है, लेकिन ये नहीं बताया कि कितने में सौदा हुआ है। एल्गोरिथम टेक एंटरप्राइज सप्लाई चेन ऑपरेशंस के लिए प्लानिंग और ऑप्टिमाइजेशन सॉल्यूशंस डिलीवर करता है।

कंपनी ने कहा कि ट्रांजेक्शन 31 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है और अधिग्रहण के बाद एल्गोरिथम टेक डेल्हीवरी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में काम करेगी।

डेल्हीवरी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य व्यवसाय अधिकारी संदीप कुमार बैरसिया ने कहा, एल्गोरिदम टेक के सप्लाई चेन मैनेजमेंट (एससीएम) सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स मूल्य वर्धित सेवाओं के साथ हमारी सप्लाई चेन के समाधानों की पेशकश को बढ़ाएंगे और सेवा वितरण में लागत अनुकूलन को भी बढ़ावा देंगे।

अभय बोरवंकर, अजीत सिंह और संदीप पांडुरकर द्वारा 2003 में स्थापित, एल्गोरिथम अपने मालिकाना ऐसरिदम 3.0 प्लेटफॉर्म के माध्यम से एफएमसीजी, फार्मा, स्टील, ऑटो और टेलीकॉम क्षेत्रों के ग्राहकों को एंड-टू-एंड सप्लाई चेन प्लानिंग और निष्पादन उत्पाद प्रदान करता है।

एल्गोरिथम के सह-संस्थापक अजीत सिंह ने कहा, डेल्हीवेरी ने एक दशक में भारत में सबसे बड़े लॉजिस्टिक प्रोवाइडर के रूप में उभरने के लिए काफी प्रगति की है।

डेल्हीवेरी ने 1.7 बिलियन से अधिक शिपमेंट को पूरा किया है और 28,000 से अधिक ग्राहकों के साथ काम करता है।

लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर का नेटवर्क अब सरकार के ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म पर लाइव है।

--आईएएनएस

[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]