businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगभग 6,650 कर्मचारियों की छंटनी करेगा डेल

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dell will lay off about 6650 employees 542070
सैन फ्रांसिस्को।डेल टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वह वैश्विक स्तर पर लगभग 6,650 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट की है कि छंटनी में कंपनी के वैश्विक कार्यबल का 5 प्रतिशत प्रभावित होगा।
को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ क्लार्क ने कहा, "कंपनी बाजार की स्थितियों का सामना कर रही है जो अनिश्चित भविष्य के साथ लगातार खराब हो रही है।"
क्लार्क ने कर्मचारियों से कहा कि लागत में कटौती के उपाय, जैसे कि काम पर रखने और यात्रा प्रतिबंध, अब पर्याप्त नहीं हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विभाग के पुनर्गठन, नौकरी में कटौती के साथ, दक्षता को चलाने के अवसर के रूप में देखा जाता है।
डेल और अन्य हार्डवेयर निर्माताओं ने एक महामारी के बाद पीसी बूम और फिर मांग में गिरावट देखी है।
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में, भारतीय पारंपरिक पीसी बाजार में साल-दर-साल 11.7 प्रतिशत की गिरावट आई, सितंबर तिमाही में 3.9 मिलियन यूनिट की शिपमेंट के साथ लगातार आठ तिमाहियों में वृद्धि हुई।
एचपी ने 9,40,000 से अधिक इकाइयां बेची और उपभोक्ता खंड में मजबूत प्रदर्शन के साथ लेनोवो ने डेल को पीछे छोड़ दिया।
डेल टेक्नोलॉजीज तीसरे स्थान पर खिसक गई। इसने उपभोक्ता खंड में गति खो दी है।
--आईएएनएस

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]