सीमेंट की मांग बढ़ी, लेकिन मुनाफे पर दवाब जारी : ICRA
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2018 | 

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में सीमेंट की मांग में इजाफा हुआ है, जिसमें चौथी तिमाही में भी तेजी कायम रहने की संभावना है। इस क्षेत्र की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 में पांच फीसदी रहने की संभावना है। लेकिन पेटकोक, कोयला और डीजल की बढ़ती कीमतें आनेवाली तिमाहियों में सीमेंट कंपनियों के मुनाफे, मार्जिन ऋण उठाव पर दवाब बनाए रहेंगी।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और समूह प्रमुख सब्यसाची मजूमदार ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2017-18 में सीमेंट की मांग में पांच फीसदी की नरम वृद्धि दर रहेगी। हालांकि हाल के महीनों में मांग बढ़ी है। साल 2017 के अक्टूबर से साल 2018 के जनवरी तक इसकी वृद्धि दर 13.4 फीसदी रही है, जिसमें पूर्वी बाजारों, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में किफायती आवास की बढ़ती मांग के साथ पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी बाजारों में अवसंरचना की बढ़ती मांग का योगदान है। हालांकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में बालू की उपलब्धता का मुद्दा जारी है, जिससे इन क्षेत्रों में मांग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।’’
उन्होंने कहा कि सस्ते और ग्रामीण आवास के साथ अवसंरचना (मुख्यत: सडक़ और सिंचाई परियोजनाएं) के क्षेत्र में मांग में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 2018-19 में सीमेंट की मांग पांच फीसदी बढ़ेगी।
आईसीआरए ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में ज्यादातर बाजारों में सीमेंट की कीमतें साल-दर-साल आधार समान रही हैं, जबकि हैदराबाद में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
(आईएएनएस)
[@ अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]
[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]
[@ सुष्मिता सेन: सिर पर यूनिर्वस का ताज और 10 लोगों के साथ अफेयर्स का...दाग]