businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

धानुका एग्रीटेक का राजस्व 2.38 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dhanuka agritech raises revenue by 238 percent 333117नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में कृषि रसायन बनाने वाली प्रमुख कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने अपने राजस्व में 2.38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 212.97 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 208.01 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा सपाट रहा, जोकि 16.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 16.14 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री में पांच फीसदी वृद्धि हुई है।
 
धानुका एग्रीटेक के प्रबंध निदेशक एम. के. धानुका ने बताया, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में बाजार मांग में बढ़त की प्रवृत्ति देखी गई। बिक्री और मुनाफे में कंपनी की धीमी वृद्धि का कारण असमान बारिश का होना रहा। जुलाई के पहले सप्ताह से मॉनसून आरम्भ होने के साथ बिक्री ने अच्छी रफ्तार पकड़ी है। बढिय़ा मॉनसून को देखते हुए आगामी तिमाही के लिए हमारी अपेक्षाएं ऊंची हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ भारतीय वैज्ञानिक का दावा, यहां रहते हैं एलियंस]


[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]


[@ सौंदर्य पाठ्यक्रमों से दें करियर को पंख]