दिवाली के बाद से डीजल, पेट्रोल की कीमतें काफी हद तक स्थिर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2021 | 

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को फिर से प्रमुख भारतीय शहरों
में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। इस हिसाब से दिल्ली में डीजल
86.67 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर रहे।
आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 94.14 रुपये और पेट्रोल 109.98 रुपये पर बिक रहा है।
कोलकाता में भी कीमतें स्थिर रहीं और उपभोक्ताओं ने डीजल के लिए 89.79 रुपये और पेट्रोल के लिए 104.67 रुपये का भुगतान किया।
चेन्नई में भी वे क्रमश: डीजल 91.43 रुपये और पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे।
देश भर में भी, ईंधन की कीमतें काफी हद तक अपरिवर्तित रहीं।
विशेष
रूप से, केंद्र और कुछ राज्यों ने दिवाली की पूर्व संध्या पर ईंधन पर
शुल्क कम कर दिया था। तब से, कीमतें काफी हद तक अपरिवर्तित बनी हुई हैं।
(आईएएनएस)
[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]