businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डिस्कवरी प्लस ने भारत में ऑटोपे फीचर किया लॉंच

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 discovery plus rolls out upi autopay feature in india 524469नई दिल्ली । स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस ने गुरुवार को घोषणा की कि वह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान परिषद (एनपीसीआई) के सहयोग से भारतीय बाजार में यूपीआई ऑटोपे की नई सुविधा पेश कर रहा है। नई सुविधा, सब्सक्रिप्शन के लिए ऑटो पेमेंट का समर्थन करती है। यह एंड्रॉयड और सीधे वेब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी, जो नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए है।

कंपनी के उत्पाद निदेशक तुषार सिंह ने कहा, "डिस्कवरी प्लस पर, हम अपने ग्राहकों के लिए स्ट्रीमिंग अनुभव को यथासंभव सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फिलहाल डिस्कवरी प्लस पर अधिकांश भुगतान यूपीआई के जरिए होता है और हमने पाया कि सब्सक्रिप्शन के लिए बार-बार नवीनीकरण हमारे ग्राहकों के लिए एक बड़ी बाधा थी।"

उन्होंने कहा, "एनपीसीआई के समर्थन और हमारे भुगतान भागीदार - एडियन के साथ, भारत में डिस्कवरी प्लस खाते वाला कोई भी व्यक्ति अब यूपीआई ऑटोपे का उपयोग कर अपनी सदस्यता का भुगतान कर सकेगा।"

यूपीआई, एनपीसीआई द्वारा लॉन्च किया गया भारत का सबसे पसंदीदा फोन-आधारित भुगतान तंत्र है, जिसके माध्यम से यूजर्स तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई ऑटोपे, यूपीआई का एक उन्नत संस्करण है, जो भविष्य में आवर्ती भुगतान की अनुमति देता है।

एनपीसीआई कॉरपोरेट के प्रमुख नलिन बंसल ने कहा, "हमें यूपीआई ऑटोपे के दायरे और पहुंच को बढ़ाने के लिए डिस्कवरी प्लस के साथ सहयोग करने पर खुशी है। हमें विश्वास है कि यह सहयोग भविष्य में डिस्कवरी प्लस ग्राहकों द्वारा अपनी पसंदीदा सामग्री का आनंद लेने के लिए आवर्ती भुगतान करने के तरीके को बदल देगा।"

--आईएएनएस

[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]