businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डिश टीवी का ग्राहकी राजस्व 8.1 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dish tv subscription revenue up 81 percent 325881नई दिल्ली। डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता डिश टीवी के ग्राहकी राजस्व में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 8.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 14.89 अरब रुपये रही। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके परिचालन आय में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि 16.56 अरब रुपये रही, इस दौरान कंपनी का एबिट्डा वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही की तुलना में (कर कटौती व अन्य मद में कटौती से पहले की कमाई) 38.9 फीसदी बढक़र 5.56 अरब रुपये रही। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनापा 25.5 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जवाहर गोयल ने बताया, ‘‘इस तिमाही में कीमतों में वृद्धि की गई, जिससे हमारे राजस्व में वृद्धि हुई। पहली तिमाही अक्सर पूरे साल की गति निर्धारित करती है। पहली तिमाही में हमारा प्रदर्शन हमें आगे बढऩे की उम्मीदों के अनुरूप पहुंचाने का विश्वास देता है।’’
(आईएएनएस)

[@ ये पांच बेहतरीन करियर ऑप्शन बना देंगे आपको मालामाल]


[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]


[@ ऎसी हरकतें जिसे देख भूल जाएंगे Doggy पालना]