नई दिल्ली। कोरोनावायरस संकट के कारण हुए आर्थिक पहलु पर नकारात्मक असर के चलते घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के जून की तुलना में इस साल के जून में आधी ही हुई। जहां जून 2020 में भारत में कुल 1,05,617 यात्री वाहन बेचे गए वहीं 2019 में इसी दौरान 2,09,522 वाहनों की बिक्री हुई थी। जो कि पिछले साल की तुलना में इस साल 49.59 प्रतिशत कम रही।[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]