एस्सेल मुचुअल फंड 9 अप्रैल से ला रहा है एनएफओ
Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2018 | 

नई दिल्ली। एस्सेल म्यूचुल फंड नई स्कीम के अपने इक्विटी हाब्रिड फंड की पेशकश करने जा रहा है। एस्सेल म्यूचुल फंड नौ अप्रैल को इस फंड के लिए नए फंड की पेशकश (एनएफओ) को लांच करेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ऑफर 23 अप्रैल तक खुला रहेगा। ओपन एंडेड इस हाइब्रिड स्कीम में 65-80 फीसदी निवेश शेयर या शेयर से संबंधित उपकरणों में किया जाएगा। बाकी 20-35 फीसदी राशि का निवेश ऋण व मुद्रा बाजार के उपकरणों में किया जाएगा।
इस स्कीम में 10 फीसदी तक रियल स्टेट निवेश ट्रस्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट में निवेश करने का भी प्रावधान है। एस्सेल म्यूचुल फंड द्वारा पीयरलेस म्यूचुल फंड का पिछले साल नवंबर में अधिग्रहण किए जाने के बाद यह इसकी पहली पेशकश है।
कोई भी निवेशकर्ता कम से कम 1,000 रुपये से इस फंड में निवेश कर सकता है। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, आवंटन के 365 दिनों के भीतर 15 फीसदी यूनिट के भुगतान पर कोई भार या लोडिंग नहीं है जबकि 15 फीसदी से अधिक पर एक फीसदी की लोडिंग है, मगर 365 दिने के बाद भुगतान पर कोई लोडिंग नहीं है।
(आईएएनएस)
[@ दीपक जलाने से पहले, इसके रहस्य भी जानें, हैरान रह जाएंगे आप]
[@ ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त]
[@ मांगलिक दोष,आइये इसे समझें]