businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2030 तक भारत में ईवी टू-व्हीलर की बिक्री 22 मिलियन तक पहुंच जाएगी : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ev two wheeler sales in india to reach 22 million by 2030 report 541206नई दिल्ली।भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अपनाने की संख्या बढ़ने के साथ, देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की मात्रा 2030 तक 22 मिलियन तक पहुंचने की संभावना है। बुधवार को एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक 2 वाट बाजार 2030 तक समग्र 2 वाट बाजार का 80 प्रतिशत से अधिक होने की उम्मीद है।
किफायती परिवहन की मांग और कार्बन उत्सर्जन को कम करने पर ध्यान देने के साथ, इलेक्ट्रिक वाहन एक स्थायी भविष्य की दिशा में भारत के कदम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उपभोक्ता तेजी से ईवी चुन रहे हैं, क्योंकि स्वामित्व की कुल लागत (टीसीओ) उनके पेट्रोल समकक्षों की तुलना में अधिक अनुकूल है, जो डिलीवरी जैसे उच्च उपयोग के लिए 50 प्रतिशत से अधिक है।
रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के पार्टनर आदित्य अग्रवाल ने कहा, ई2डब्ल्यू की क्रय लागत थोड़ी अधिक है, लेकिन जब यह अपने आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) समकक्षों की तुलना में चलाने की लागत की बात आती है तो वे जीत जाते हैं।
टियर 3 और टियर 4 शहरों सहित पूरे भारत में ई2डब्ल्यू की बिक्री बढ़ रही है।
हालांकि, ई2डब्ल्यू में स्विच करने के लाभ स्पष्ट हैं, लेकिन उपभोक्ताओं के बीच 'रेंज एंग्जायटी' सबसे प्रचलित बाधा है, जिसे दूर करने के लिए कई चुनौतियां हैं।
अग्रवाल ने कहा, बाजार पर अधिकांश ई2डब्ल्यू द्वारा पेश की जाने वाली रेंज औसत दूरी की तुलना में बहुत अधिक है, जो लगभग 25 किमी है, जिसमें 90 प्रतिशत यूजर्स 50 किमी/दिन से कम यात्रा करते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ई2डब्ल्यू इकोसिस्टम को 2030 तक 80 प्रतिशत से अधिक विद्युतीकरण प्राप्त करने के लिए '4ए' पर काम करना चाहिए। '4ए' अनुकूलनशीलता, जागरूकता, उपलब्धता और सामथ्र्य हैं
--आईएएनएस

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]