businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के शीर्ष 10 उधारकर्ताओं का एक्सपोजर 12,71,604 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 exposure of top 10 borrowers of scheduled commercial banks rs 1271604 crore 542193
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के शीर्ष 10 कर्जदारों के लिए कुल एक्सपोजर 12,71,604 करोड़ रुपये है, जैसा कि सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इंफॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स (सीआरआईएलसी) डेटाबेस में बताया गया है।
इस एक्सपोजर का एक बड़ा हिस्सा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 8,10,941 करोड़ रुपये और निजी क्षेत्र के बैंकों से 3,70,973 करोड़ रुपये है।

उत्तर में कहा गया कि आरबीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंकों को जोखिम से बचाने के लिए, इसने बड़े जोखिम ढांचे को लागू किया है जो जोखिम को सीमित करता है जो एक बैंक एकल प्रतिपक्ष और जुड़े प्रतिपक्षों के समूह को 20 प्रतिशत (असाधारण परिस्थितियों में बैंक के बोर्ड द्वारा 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है) और बैंक के पात्र पूंजी आधार का क्रमश: 25 प्रतिशत है।
साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंकों को परियोजना वित्तपोषण के लिए डेब्ट-इक्विटी रेश्यिो के बारे में एक स्पष्ट नीति की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रवर्तक बैंक वित्त के अनुपात में इक्विटी फंड लाते हैं।
मंत्रालय ने अपने लिखित जवाब में बताया कि बड़े कर्जदारों द्वारा डिफॉल्ट या भुगतान में देरी की स्थिति में वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा के लिए आरबीआई ने कई कदम उठाए हैं। बड़े उधारकर्ताओं के समयबद्ध समाधान के लिए एक सिद्धांत-आधारित ढांचा प्रदान करते हुए भुगतान चूक में प्रकट होने वाले उधारकर्ता खातों में तनाव की शीघ्र पहचान और समाधान के लिए एक व्यापक रूपरेखा तैयार की गई है। विलंबित समाधान को वित्तीय संस्थानों पर अतिरिक्त प्रावधान के रूप में हतोत्साहित किया जाता है।
उत्तर में कहा गया कि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के प्रावधानों के तहत विशिष्ट, बड़े मूल्य वाले स्ट्रेस्ड खातों के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं और मानक अग्रिमों और गैर-निष्पादित अग्रिमों दोनों के लिए न्यूनतम प्रावधानीकरण आवश्यकताओं को निर्धारित किया गया है, जो बड़े उधारकर्ताओं, वित्तीय संस्थानों के वित्तीय स्वास्थ्य पर डिफॉल्ट के प्रभाव को कम करने की उम्मीद है।
--आईएएनएस

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]