businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का विदेशी कर्ज 529 अरब डॉलर के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 external debt of india rises over 529 billion dollars 323968मुंबई। भारत का कुल विदेशी कर्ज मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12 फीसदी बढक़र 529.7 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली। भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2017 की अंतिम तिमाही में भारत का विदेशी कर्ज 471.3 अरब डॉलर था, जो बढक़र वित्त वर्ष 2018 के अंतिम तिमाही में 529.7 अरब डॉलर हो गया।

विदेशी ऋण में यह बढ़ोतरी वाणिज्यिक उधारी, अल्पकालीन ऋण और अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) की जमा रकम में इजाफा होने के कारण हुई। वित्त वर्ष 2018 के आखिर में विदेशी कर्ज सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 20.5 फीसदी था, जबकि 2017 के आखिर में यह 20 फीसदी था। आरबीआई के अनुसार, दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी के कारण मूल्यांकन घाटा 5.2 अरब डॉलर के बराबर रहा।

[@ ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]


[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]


[@ रिटायरमेंट बाद नो टेंशन क्योंकि]