businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक के ब्लॉकचेन प्रमुख ने कॉयनबेस छोड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook blockchain head quits coindesk 333417सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के नए ब्लॉकचेन शोध प्रमुख डेविड मार्कस ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉयनबेस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

क्रिप्टोकरेंसी की खबरों की प्रमुख वेबसाइट कॉयनडेस्क पर जारी एक रपट के मुताबिक, मार्कस ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफे का निर्णय इसलिए लिया ‘‘क्योंकि मैं फेसबुक में ब्लॉकचेन को लेकर नए समूह की स्थापना कर रहा हूं।’’

उनके कंपनी छोडऩे से पहले फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म पर क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापनों को प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन कॉयनबेस को इससे छूट प्रदान की थी।

नए ब्लॉकचेन समूह के निर्माण के अलावा, फेसबुक खुद की क्रिप्टोकरेंसी के निर्माण के विकल्प भी ढूंढ़ रही है।

प्रौद्योगिकी वेबसाइट चेडर के मुताबिक ‘फेसबुक इसे लेकर काफी गंभीर है।’

रिकोड ने सबसे पहले इस बारे में खबर प्रकाशित की थी कि फेसबुक ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी को समर्पित नई टीम का गठन कर रही है।

 ब्लॉकचेन टीम फेसबुक के ‘न्यू प्लेटफाम्र्स एंड इंफ्रा’ के तहत आती है, जिसके प्रमुख मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) माइक एसरोफर को बनाया गया है। वह इसके अलावा फेसबुक के एआर (संबर्धित वास्तविकता), वीआर (आभासी वास्तविकता) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पहलों को भी देखेंगे।

(आईएएनएस)

[@ यहां के पुरुषों को लगी यह लत, परेशान पत्नियां दे रही हैं तलाक]


[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]


[@ ये फोटो देख घूम जाए हर किसी का दिमाग]