businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डाटा सेंधमारी के बावजूद फेसबुक का शेयर शिखर पर

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook stock at all time high despite data breaches 325539सैन फ्रैंसिस्को। फेसबुक का शेयर शुक्रवार को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 203.23 डॉलर पर चला गया। गौर करने की बात यह है कि फेसबुक के स्टॉक में यह उछाल कंपनी को कैंब्रिज एनालिटिका डाटा सेंधमारी घोटाला और यूजर की निजता में सेंधमारी के कुछ अन्य मामलों को लेकर कंपनी की हुई छिछालेदर के बावजूद आया है।

फॉच्र्युन की रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक सोशल मीडिया को पहले से ही ज्यादा पसंद करते हैं। इससे पहले 2018 की शुरुआत में जब डाटा सेंधमारी की घटनाओं के उजागर होने पर कंपनी को अमेरिका और यूरोपीय देशों की सरकारों की सघन जांच का सामना करना पड़ा था तब स्टॉक में गिरावट आई थी।  

‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक को थाइलैंड, वियतनाम, कंबोडिया और लाओस जैसे एशियाई देशों में 2019 से लेकर 2022 तक 380 लाइव मैच दिखाने का अधिकार मिला है। यह सौदा 26.4 करोड़ डॉलर में हुआ।

2012 से अब तक फेसबुक के स्टॉक में 400 फीसदी का इजाफा हुआ है।
(आईएएनएस)

[@ इस पानी की बोतल की एक-एक बूंद हजारों की, पूरी बोतल की कीमत...]


[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]


[@ जानिये 3 दिन में कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत]