businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एडीबी अध्यक्ष से मिलीं वित्त मंत्री, भारत को समर्थन की सराहना की

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 finance minister meets adb president appreciates support to india 544644नई दिल्ली।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा से मुलाकात की और कोविड-19 महामारी के दौरान भारत सहित अपने सभी विकासशील सदस्य देशों को संस्था द्वारा प्रदान की गई त्वरित प्रतिक्रिया और समर्थन की तारीफ की। उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता प्राथमिकताओं के लिए भी एडीबी के समर्थन की सराहना की। असाकावा 2020 में एडीबी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद भारत की अपनी पहली यात्रा पर हैं।
सीतारमण ने एडीबी को अपने वित्तीय और ज्ञान संसाधनों के माध्यम से बुनियादी ढांचे के निर्माण, आजीविका सृजन, हरित और सतत विकास के साथ-साथ निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारत के प्रयासों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

असाकावा ने महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी और कहा कि महामारी के कारण हुए व्यवधानों के बावजूद, भारत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद के साथ सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है।
सीतारमण ने असाकावा को सुझाव दिया कि एडीबी ऊर्जा परिवर्तन, पीएम गतिशक्ति, रसद नीति, औद्योगिक गलियारों, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, परिपत्र अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, मिशन कर्मयोगी, और कौशल भारत कार्यक्रम जैसी पहलों के लिए सरकार की ²ष्टि के लिए अपनी प्राथमिकताओं को समायोजित कर सकता है।

एडीबी अध्यक्ष ने भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए सीतारमण को बधाई दी और इसके तहत भारत द्वारा की गई विभिन्न पहलों के लिए एडीबी के समर्थन से अवगत कराया। उन्होंने 2023-2024 के बजट में हरित विकास की सीतारमण की प्राथमिकता का स्वागत किया। उन्होंने लोगों को पर्यावरण के लिए जोड़ने वाले मिशन लाइफ के लिए सरकार के ²ष्टिकोण की भी सराहना की।
वित्त मंत्री ने इंडिया एट द रेट 100 की नींव रखने पर जोर दिया। इसी आलोक में दोनों नेताओं ने भारत-एडीबी कंट्री पार्टनरशिप स्ट्रैटेजी 2023-2027 पर भी चर्चा की, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
--आईएएनएस

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]