businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


वित्तमंत्री ने यूरोपीय संघ के आयुक्त से मुलाकात की, जी20 एजेंडा मदों पर चर्चा की

Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 finance minister meets eu commissioner discusses g20 agenda items 544971
नई दिल्ली।शुक्रवार से बेंगलुरु में शुरू होने वाली दो दिवसीय वित्तमंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की बैठक की पूर्व संध्या पर जी20 देशों के अपने समकक्षों के साथ व्यस्त बातचीत के बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को यूरोपीय संघ के आयुक्त पाओलो जेंटिलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत एजेंडे की मदों पर चर्चा की।
उन्होंने आगे वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जिसमें वैश्विक ऋण भेद्यता, जलवायु वित्त और वैश्विक स्वास्थ्य की भारत की जी20 प्राथमिकताएं शामिल हैं।

दोनों नेताओं ने वैश्विक खाद्य और उर्वरक असुरक्षा पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
जेंटिलोनी ने भारत के जी20 प्रेसीडेंसी एजेंडे के लिए समर्थन व्यक्त किया।
एफएमसीबीजी की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू हो रही है, जिसकी अध्यक्षता सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे।
--आईएएनएस

[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]