businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फिनटेक की दिग्गज कंपनी प्लेड ने वैश्विक स्तर पर 260 कर्मचारियों की छंटनी की

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fintech giant plaid lays off 260 employees globally 532502सैन फ्रांसिस्को । फिनटेक कंपनी प्लेड ग्लोबल मैक्रोइकॉनोमिक परिस्थितियों के बीच 260 कर्मचारियों, या वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों के लगभग 20 प्रतिशत की छंटनी कर रही है। प्लेड के सीईओ और सह-संस्थापक जैक पेरेट ने कहा कि कंपनी निकाले जाने वाले सभी कर्मचारियों के लिए 16 सप्ताह का बेसिक भुगतान करेगी। इसके अलावा एक साल से ज्यादा काम करने वालों को ज्यादा पैसे दिए जाएंगे।

कर्मचारियों को लिखे अपने पत्र में पेरेट ने कहा, "इस साल व्यापक आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है। वित्तीय सेवाओं की हर श्रेणी में अच्छी तरह से विविध होने के बावजूद, हम उद्योग भर में ग्राहकों को उम्मीद से धीमी वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं।"

प्लेड का अंतिम मूल्य लगभग 13.4 अरब डॉलर था।

कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज के लिए छह महीने के हेल्थकेयर प्रीमियम के बराबर नकद भुगतान करेगी।

--आईएएनएस

[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]