businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


जी20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की प्रथम कृषि प्रतिनिधि बैठक इंदौर में

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 first agricultural representative meeting of agriculture working group under g20 chairmanship in indore 543183

नई दिल्ली।जी20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की प्रथम कृषि प्रतिनिधि बैठक का आयोजन 13-15 फरवरी 2023 के दौरान इंदौर में किया जाएगा। इस बैठक में जी20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग सौ प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। कृषि मंत्रालय ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। कृषि कार्य समूह के प्रथम एडीएम के दौरान, कृषि संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए पहले दिन दो कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।
वहीं दूसरे दिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाग लेंगे, जिसके बाद सहभागी सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच सामान्य चर्चा होगी। तीसरा दिन एडब्ल्यूजी के प्रमुख प्रदेय उत्पादों पर विचार-विमर्श के लिए समर्पित होगा। यह एक तकनीकी सत्र होगा, जिसमें सभी संबंधित सदस्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से चर्चा और भागीदारी होगी।
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान शिष्टमंडलों को राजवाड़ा महल की हेरिटेज वॉक और मांडू किले के भ्रमण के माध्यम से समृद्ध भारतीय इतिहास का अनुभव कराया जाएगा।
--आईएएनएस

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]