businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2023-24 के केंद्रीय बजट में राजकोषीय घाटे के कम रहने का अनुमान-मूडीज

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fiscal deficit forecast for 2023 24 union budget to be low   moody 541377

नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को कहा कि 2023-24 के केंद्रीय बजट में राजकोषीय घाटे के कम रहने का अनुमान दीर्घकालीन राजकोषीय स्थिरता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है और उच्च मुद्रास्फीति और चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण आर्थिक संकट के बीच अर्थव्यवस्था को सहारा देता है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, क्रिश्चियन डी गुजमैन ने कहा : "हालांकि कर व्यवस्था में बदलाव से कुछ कर राजस्व का नुकसान होगा, लेकिन बजट में सकल घरेलू उत्पाद में मजबूत वृद्धि और कर प्रशासन से लाभ के कारण बड़े पैमाने पर राजस्व में वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है। इससे बढ़ती ब्याज दरों से जुड़ी ऋण सेवा लागत में वृद्धि से ऋण सामथ्र्य पर दबाव को कम करने में मदद मिलेगी।
गुजमान ने कहा कि पूंजीगत व्यय पर बजट का जोर खर्च की गुणवत्ता में निरंतर सुधार का सुझाव देता है।
गुजमैन ने कहा, हालांकि धीरे-धीरे राजकोषीय समेकन की प्रवृत्ति बरकरार है और सांकेतिक जीडीपी के सापेक्ष सरकार के कर्ज के बोझ को स्थिर करने में मदद मिलेगी, उच्च ऋण बोझ और कमजोर ऋण सामथ्र्य प्रमुख बाधाएं बनी हुई हैं, जो भारत की उच्च विकास क्षमता और गहरे घरेलू पूंजी बाजार सहित मौलिक शक्तियों को ऑफसेट करती हैं।
--आईएएनएस

[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]