businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनलाइन बुकिंग के लिए फ्लिपकार्ट ने मेकमाईट्रिप से मिलाया हाथ

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart hands up with makemytrip for online bookings 305191बेंगलुरू। भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को यात्रा बुकिंग के लिए ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी मेकमाईट्रिप के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। मेकमाईट्रिप के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘‘इस साझेदारी के माध्यम से उपयोगकर्ता अब फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप का प्रयोग कर यात्रा बुकिंग के लिए मेकमाईट्रिपकी सेवा ले सकेंगे।’’ साझेदारी के तहत अगले कुछ सप्ताह में घरेलू उड़ानों की बुकिंग सेवा शुरू की जाएगी। इसके बाद होटल, बसों और हॉलीडे बुकिंग शुरू होगी। कंपनी ने हालांकि वह निश्चित तिथि नहीं बताई जिस दिन यह सेवा शुरू की जाएगी। मेकमाईट्रिप के संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीप कालरा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह साझेदारी हमें मेकमाईट्रिप की यात्रा बुकिंग साइट मेकमाईट्रिप, गोआइबीबो और रेडबस के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगी और महत्वपूर्ण रूप से ऑनलाइन यात्रा बाजार में अधिक अवसर प्रदान करेगी।’’ कंपनियों ने साझेदारी के वित्त विवरण का खुलासा नहीं किया है। बेंगलुरू के ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट का दावा है कि देश में उसके 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं। कंपनी की स्थापना 2007 में हुई थी। (आईएएनएस)

[@ लाल किताब : 5 दिन के 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर]


[@ ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न]


[@ दरिद्रता करनी है दूर तो अपनाएं ये उपाय...]