businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.25 अरब डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 forex reserves dip by usd 225 billion 323966मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जून को समाप्त हुए सप्ताह को उससे पिछले सप्ताह के मुकाबले 2.25 अरब डॉलर घट गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से मिली। आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 जून को समाप्त हुए सप्ताह को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 410.07 अरब डॉलर था जोकि बीत हफ्ते 22 जून को घटकर 407.81 अरब डॉलर रह गया।

आलोच्य सप्ताह में एफसीए 2.83 अरब डॉलर घटकर 382.49 अरब डॉलर रह गया। वहीं, स्वर्ण भंडार का मूल्य 10.29 करोड़ डॉलर बढक़र 21.33 अरब डॉलर हो गया। एसडीआर का मूल्य भी 5 लाख डॉलर बढक़र 1.49 अरब डॉलर हो गया जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का आरक्षित निधि का मूल्य 47.56 करोड़ डॉलर बढक़र 2.49 अरब डॉलर हो गया।

[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]


[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]


[@ रोंगटे खडे कर देगा ये वीडियो, कमजोर दिलवाले ना देखें]