businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वर्ष 2022 में फ्रांस की गैस खपत 9.3 प्रतिशत कम : जीआरटीगैज

Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 france gas consumption down by 93 percent in 2022 grtgaz 542922

पेरिस।देश के गैस ट्रांसमिशन सिस्टम ऑपरेटर जीआरटीगैज ने कहा कि 2022 में फ्रांस में प्राकृतिक गैस की खपत 2021 की तुलना में 9.3 प्रतिशत कम हुई है। पिछले साल, देश ने 2021 में 474 टीडब्ल्ययूएच की तुलना में 430 टेरावाट-घंटे (टीडब्ल्यूएच) प्राकृतिक गैस की खपत की।
जीआरटीगैज ने शुक्रवार को कहा कि आम जनता और उद्योग दोनों द्वारा गैस की खपत 2021 के स्तर से क्रमश: 16.6 प्रतिशत और 11.5 प्रतिशत कम थी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि फ्रांस में कई परमाणु रिएक्टरों को रखरखाव के लिए बंद कर दिया गया था, बिजली उत्पन्न करने के लिए इस्तेमाल होने वाली गैस की मात्रा में 54.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कंपनी ने कहा कि रूसी गैस की कमी की भरपाई के लिए, एलएनजी टर्मिनलों के माध्यम से आयातित तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की मात्रा 102 प्रतिशत बढ़कर 370 टीडब्ल्यूएच हो गई, जबकि पाइपलाइन के माध्यम से आयात 278 टीडब्ल्यूएच तक गिर गया।
इस बीच, जीआरटीगैज ने नोट किया कि 2021 में 42 टीडब्ल्यूएच की तुलना में 2022 में फ्रांस से स्विट्जरलैंड, इटली, बेल्जियम और जर्मनी में 158 टीडब्ल्यूएच गैस स्थानांतरित की गई थी।
--आईएएनएस

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]