businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डिजिटल लेन-देन के लिए पीएनबी सबसे बेहतर बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fraud hit pnb ranked best psb for digital transactions 336850नई दिल्ली। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की रैंकिंग डिजिटल लेन-देन के मामले में सबसे बेहतर सरकारी बैंक के रूप में की गई है।

पीएनबी द्वारा शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, वित्त मंत्रालय द्वारा डिजिटल लेन-देन में 31 जुलाई 2018 तक बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन को लेकर तैयार रिपोर्ट में पीएनबी को सबसे बेहतर सरकारी बैंक बताया गया है।

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के निष्कर्षों के मुताबिक पीएनबी में कुल डिजिटल लेन-देन के महज 0.83 फीसदी लेन-देन में तकनीकी रूप से किसी प्रकार की परेशानी होती है।

डिजिटल प्रदर्शन के आधार पर इस रिपोर्ट में देश के सभी बैंकों में सभी श्रेणियों में पीएनबी को छठा सबसे बेहतर बैंक बताया गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘डिजिटल इंडिया पहल को लेकर बैंक पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बैंक को सरकार द्वारा ‘गुड’ की रेटिंग दी गई है तथा ‘71’ स्कोर दिया गया है, जो कि प्रदर्शन के आधार पर सबसे उच्च श्रेणी है।’’
(आईएएनएस)

[@ घर में रखे इन पक्षियों के पंख, पैसों की तंगी होगी दूर]


[@ चुंबक की तरह धन को घर की ओर खींचता है ये पौधा]


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]