businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत से रूस जाने पर अब मिलेगा निःशुल्क ई- टूरिस्ट वीजा, दोनों देशों ने किया समझौता 

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 free e tourist visas will now be available for travel from india to russia both countries have signed an agreement 773401नई दिल्ली । भारत और रूस ने एक-दूसरे के नागरिकों को निःशुल्क ई- टूरिस्ट वीजा जारी करने को लेकर समझौता किया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में दी गई।  
संयुक्त बयान में कहा गया कि भारत और रूस एक-दूसरे के नागरिकों को निःशुल्क आधार पर 30-दिवसीय ई-पर्यटक वीजा देने पर भी सहमत हुए हैं।
इसके अलावा दोनों देशों के बीच श्रम गतिशीलता पर समझौता हुआ है। यह एक देश के नागरिकों की दूसरे देश के क्षेत्र में अस्थायी श्रम गतिविधि से संबंधित है।
साथ ही, दोनों देशों के बीच नियमित माइग्रेशन से निपटने में सहयोग के लिए एक समझौते पर भी साइन किए गए हैं।
यह समझौते भारत और रूस के बीच हुए उन 16 समझौते में से हैं, जो कि रक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया के क्षेत्र में किए गए हैं।
संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 100 अरब डॉलर ले जाने का लक्ष्य रखा है। 

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]