businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मणिपुर में उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 free lpg connections launched in manipur under ujjwala yojana 30 774808इंफाल । मणिपुर सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के फेज 3.0 के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की।
 
यह पहल केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शनों की योजना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करना और घरेलू कार्यभार को कम करना है।
इंडेन डिविजनल ऑफिस, सिलचर के डिविजनल एलपीजी सेल्स हेड रज्ज्योति दास ने बताया कि उज्ज्वला योजना फेज 3.0 के तहत योग्यता मानदंड और आवश्यक दस्तावेज पहले से अधिक सरल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों, दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में कई परिवार अब भी इससे वंचित हैं, इसलिए नए चरण में ऐसे सभी छूटे हुए घरों को शामिल करने का लक्ष्य है।
दास के अनुसार, वर्ष 2025-26 के लिए 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने पात्र परिवारों से योजना का लाभ उठाने की अपील की।
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के निदेशक के. बोनो सिंह ने बताया कि मणिपुर में अब तक 2,22,010 मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि फेज 3.0 का उद्देश्य उन परिवारों तक पहुंचना है, जिन्हें अब तक कनेक्शन नहीं मिल पाया है।
उन्होंने जानकारी दी कि योजना के सुचारू क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला उज्ज्वला समितियों का गठन किया गया है, ताकि केवल पात्र परिवार ही कनेक्शन प्राप्त करें।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई 2016 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों की वयस्क महिलाओं को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है। फेज 1 और फेज 2 के तहत अब तक 10.33 करोड़ से अधिक महिलाओं को देशभर में मुफ्त घरेलू एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
--आईएएनएस
 

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]