businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuel price pause remains 487172नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच शनिवार को लगातार 21वें दिन ईंधन कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा कोई मूल्य वृद्धि नहीं किए जाने से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर, जबकि शनिवार को डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।

ईंधन की पंप कीमत 18 जुलाई से स्थिर है।

मुंबई शहर में जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार हो गई हैं, वहां ईंधन की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है। शहर में डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।

सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 101.08 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी दोनों शहरों में क्रमश: 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर है।

चालू वित्त वर्ष में ईंधन की कीमतों में 41 दिनों की बढ़ोतरी के बाद कीमतों में लंबा ठहराव आया है। (आईएएनएस)


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]