businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईंधन की कीमतें लगातार 24वें दिन अपरिवर्तित

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuel prices unchanged for 24th consecutive day 487464नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को लगातार 24 वें दिन ईंधन के मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया। तेल विपणन कंपनियों द्वारा कोई मूल्य वृद्धि नहीं किए जाने से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल भी मंगलवार को 89.87 रुपये प्रति लीटर के अपरिवर्तित मूल्य पर बेचा जा रहा है।

ईंधन की पंप कीमत 18 जुलाई से स्थिर है।

मुंबई शहर में, जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गईं, ईंधन की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है। शहर में डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।

सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 101.08 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी दोनों शहरों में क्रमश: 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर है।

चालू वित्त वर्ष में ईंधन की कीमतों में 41 दिनों तक बढ़ोतरी के बाद कीमतों में लंबा ठहराव आया है।
 (आईएएनएस)

[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]