businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लगातार चौथे दिन महंगा हुआ तेल , दिल्ली में पेट्रोल 76.13 रुपये प्रति लीटर

Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuel prices up for 4th day petrol at rs 7613 litre in delhi 325669नई दिल्ली। देश के प्रमुख चार महानगरों में लगातार चौथे दिन रविवार को तेल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई। तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल रविवार को 76.13 रुपये प्रति लीटर हो गया।

पेट्रोल कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 78.80 रुपये, 83.52 रुपये और 79.01 रुपये प्रति लीटर हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को डीजल 67.86 रुपये प्रति लीटर था।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 70.41 रुपये, 72 रुपये और 71.63 रुपये प्रति लीटर रहीं।

पेट्रोल के दाम में बुधवार से लेकर रविवार तक 57-61 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है और डीजल के दाम में 48-51 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।

भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से तय होता है। पिछले महीने तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की ओर से तेल की आपूर्ति रोजाना 10 लाख बैरल करने के फैसले के बाद उम्मीद जगी थी कि तेल के दाम में कमी आएगी। मगर, शुरुआत में वैश्विक बाजार ओपके के फैसले को लेकर असमंजस में था, इसलिए फैसले के तुरंत बाद उम्मीद के विपरीत कच्चे तेल में तेजी दर्ज की गई।

उसके बाद अमेरिका द्वारा तेल आयातक देशों पर ईरान से तेल नहीं खरीदने के लिए दबाव बनाने से तेल का दाम ऊंचे स्तर पर बना हुआ है।
(आईएएनएस)

[@ घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा ]


[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]


[@ इस टीवी शो से की थी करियर की शुरुआत, मिले थे सिर्फ 50 रुपए!]