businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आम बजट 2023-24 : गोबर बनेगा कमाई का जरिया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 general budget 2023 24 cow dung will become a source of income 541219नई दिल्ली। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवां बजट पेश कर रही हैं। वित्तमंत्री ने बजट में वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत करने का ऐलान किया। वहीं गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों को खोलने की घोषणा भी की। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। वहीं गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। सीतारमण ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर भी खोले जाएंगे।
वित्तमंत्री ने कहा कि महामारी से प्रभावित एमएसएमई को राहत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संविदागत विवादों के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी।
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई गोबरधन योजना का उद्देश्य ग्रामीण स्वच्छता को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना एवं मवेशियों तथा जैविक अपशिष्ट से धन एवं ऊर्जा उत्पन्न करना है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका के नवीन अवसर सृजित करना एवं किसानों तथा अन्य ग्रामीण व्यक्तियों के लिए आय में वृद्धि करना है।
इसके पहले बुधवार को निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी आजादी के 75वें वर्ष में दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक चमकते सितारे के रूप में पहचाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और चुनौतियों के इस समय के बावजूद उज्‍जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है।
--आईएएनएस

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]