businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्लेनमार्क फार्मा को इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए की मिली मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 glenmark pharma gets usfda approval for injection 479266चेन्नई । फार्मा प्रमुख ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे इकाटिबैंट इंजेक्शन, 30 मिलीग्राम प्रति 3 एमएल (10 मिलीग्राम प्रति एमएल) सिंगल डोज प्रीफिल्ड सिरिंज के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। यह इंजेक्शन शायर ह्यूमन जेनेटिक थैरेपीज, इंक का फ्राइजर इंजेक्शन, 30 मिलीग्राम प्रति 3 एमएल (10 मिलीग्राम एमएल) सिंगल डोज प्रीफिल्ड सिरिंज का सामान्य संस्करण है।

ग्लेनमार्क के अनुसार, यह कंपनी का पहला सिंथेटिक डिकैपेप्टाइड इंजेक्शन योग्य अनुमोदन है और इसे उत्तरी कैरोलिना के मोनरो में स्थित उनकी उत्तरी अमेरिकी विनिर्माण सुविधा में निर्मित किया जाएगा।

मार्च 2021 को समाप्त होने वाले 12 महीने की अवधि के लिए आईक्यूवीआईएबिक्री के आंकड़ों के अनुसार, फ्राइजर इंजेक्शन, 30 मिलीग्राम प्रति 3 एमएल (10 मिलीग्राम, एमएल) सिंगल डोज प्रीफिल्ड सिरिंज बाजार ने लगभग 223.4 मिलियन डॉलर की वार्षिक बिक्री हासिल की।

ग्लेनमार्क के मौजूदा पोर्टफोलियो में यूएस मार्केटप्लेस में वितरण के लिए अधिकृत 172 उत्पाद और यूएसएफडीए के पास लंबित 44 संक्षिप्त न्यू ड्रग एप्लिकेशन शामिल हैं। (आईएएनएस)

[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]