businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एआईएम का वैश्विक बाजार 2017 में 12 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 global application infrastructure aim market grew 12 percent in 2017 report 318546नई दिल्ली। दुनियाभर में एप्लीकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर और मिड्डलवेयर (एआईएम) का बाजार 2017 में 12 फीसदी बढक़र 28.5 अरब डॉलर का हो गया। यह बात एक प्रतिष्ठित रिसर्च कंपनी की रिपोर्ट में सोमवार को कही गई।

रिसर्च कंपनी गार्टनर के अनुसार, डिजिटल कारोबार में बढ़ती दिलचस्पी के कारण क्लाउड कंप्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) जैसी प्रौद्योगिकी की उपादेयता बढऩे से एआईएम के खर्च में इजाफा हो रहा है।

गार्टनर के रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट फैब्रिजियो बिस्कोट्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘एप्लीकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया नजरिया संगठन का आधार है जो अपनी डिजिटल परियोजना का निर्माण कर रहा है। इस प्रकार एआईमए की जबरदस्त मांग डिजिटलीकरण का साक्ष्य है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में एआईएम के बाजार में अधिक तेजी से विस्तार होगा मगर उसके बाद खर्च में वृद्धि की दर साल दर साल उत्तरोत्तर 2022 तक मंद रहेगी।
(आईएएनएस)

[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]


[@ लेडी गागा को पसंद है ऐसे पुरुष ]


[@ ये हसीना मॉडलिंग से नहीं, ऎसे कमाती है रोज 10 लाख]