businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मेसी को लेकर गूगल सर्च ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा : सुंदर पिचाई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google search hit highest ever traffic in 25 yrs as messi dazzled sundar pichai 533746नई दिल्ली । अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को कहा कि फीफा विश्व कप फाइनल के दौरान गूगल सर्च ने पिछले 25 सालों में अब तक का सबसे ज्यादा ट्रैफिक हासिल किया है। लियोनेल मेसी का फीफा विश्व कप जीतने का सपना आखिरकार रविवार को पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की।

पिचाई ने ट्वीट किया, फीफा विश्व कप के फाइनल के दौरान सर्च ने 25 साल में अब तक का सबसे ज्यादा ट्रैफिक दर्ज किया, ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया एक चीज के बारे में सर्च कर रही है।

उन्होंने पहले कहा था कि यह अब तक के सबसे महान खेलों में से एक था।

पिचाई ने पोस्ट किया, अर्जेंटीना और फ्रांस ने अच्छा खेला। कोई भी मेसी से ज्यादा इसका हकदार नहीं है, यह अब तक के सबसे महान खिलाड़ी हैं।

गूगल सर्च की शुरुआत 1998 में सर्गी ब्रिन और लैरी पेज ने की थी।

2022 में 90 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ, गूगल सर्च वर्तमान में बाजार पर हावी है।

लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट के मेजबान और अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोध वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमा ने पिचाई को जवाब दिया: खेल के प्रति अपने प्रेम से एकजुट होकर एक अरब से अधिक लोगों ने इसे देखा। फुटबॉल के बारे में यही सबसे अच्छी बात है: यह वास्तव में वैश्विक खेल है जो हमें एकजुट करता है।

पिचाई के एक अन्य फॉलोअर ने पोस्ट किया, गूगल ने विश्वसनीय रीयल-टाइम अपडेट प्रदान किए।

--आईएएनएस

[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]