एयर इंडिया के विनिवेश के लिए ईओआई आमंत्रित
Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2018 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया (एआई) के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईएक्सएल) और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसिस (एआईएसएटीएस) में उसकी हिस्सेदारी के रणनीतिक निवेश के लिए बुधवार को ‘रुचि की अभिव्यक्ति’ (ईओआई) आमंत्रित किया है।
प्रारंभिक सूचना ज्ञापन दस्तावेज में बताया गया है, ‘‘भारत सरकार ने एआई के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसके तहत प्रबंधन नियंत्रण का हस्तांतरण और एआई में 76 फीसदी सरकारी पूंजीगत हिस्सेदारी की बिक्री की जाएगी। इसमें एआईएक्सएल और एआईएसएटीएस में एआई की हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल है।’’
एयर इंडिया देश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू परिचालन में महत्वपूर्ण बाजार स्थिति है। (आईएएनएस)
[@ चुंबक की तरह धन को घर की ओर खींचता है ये पौधा]
[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]
[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]