businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मप्र के हथकरघा और रेशम वस्त्र आएंगे नई डिजाइन में

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 handloom and silk clothes of mp will come in new design 545826

भोपाल। मध्य प्रदेश में हथकरघा और रेशम के वस्त्रों को नई पहचान दिलाए जाने की कवायद हो रही है, इसके लिए सरकारी संस्थान ने तीन डिजाइनरों के साथ करार किया है। इससे आने वाले दिनों में नई डिजाइन के कपड़े बाजार में आएंगे।

राज्य में बने हथकरघा और रेशम के वस्त्र शीघ्र ही आधुनिक डिजाइन में बाजार उपलब्ध होंगे। इसके लिए रेशम संचालनालय और संत रविदास हस्त शिल्प और हथकरघा विकास निगम ने ख्याति मान तीन प्रमुख डिजाइनरों साधना व्यास, फरहत मलिक और आयुषी अग्रवाल के साथ समझौता किया है। एमओयू पर प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयुक्त रेशम उत्पाद मदन नागरगोजे, आयुक्त एवं एमडी हस्तशिल्प विकास निगम अनुभा श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए।

प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने कहा कि यह डिजाइनर हमारे सभी ग्राहकों के लिए स्वदेशी हाथकरघे और रेशमी कपड़ों का उपयोग करके अद्वितीय आधुनिक और पारंपरिक परिधानों को नई डिजाइन में बनाएंगे। ये कलेक्शंस मृगनयनी और प्राकृत के कई स्टोर्स पर लॉन्च किए जाएंगे। इससे प्रदेश के उत्पादों को आधुनिक बाजार में नई पहचान मिलेगी।
--आईएएनएस

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]