हार्पिक ने 5 रुपये में स्वच्छ भारत एक्सेस पैक लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2018 | 

नई दिल्ली। टॉयलेट सफाई श्रेणी में अग्रणी हार्पिक ने मंगलवार को 5 रुपये में ‘स्वच्छ, भारत पैक’ लांच किया। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने ‘मेक इंडिया टॉयलेट प्राउड’ के जरिये स्वच्छता के लिए सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सफाई के काम को सामान्य बनाकर व्यवहार परिवर्तन लाना है। यह प्रत्येेक भारतीय को टॉयलेट की सफाई से जुड़ी वर्जनाओं को दूर करने के लिए प्रोत्साहित करता है और एक चमकदार स्वच्छ टॉयलेट का मालिक होने पर गर्व महसूस करवाता है। नया लांच हुआ ‘स्वच्छ भारत पैक’ एक नई पैकेजिंग इन्नोवेशन के साथ आता है जो उपभोक्ताओं को पांच रुपये वाले सिंगल यूज पैक के साथ बोतल जैसा अनुभव प्रदान करता है।
आरबी हाइजीन होम के मुख्य प्रबंध अधिकारी व विपणन निदेशक सुखलीन अनेजा ने कहा, ‘‘हार्पिक न केवल लोगों से टॉयलेट बनाने का आग्रह करता है, बल्कि उनकी देखभाल करने, नियमित रूप से सफाई करने और इस पर गर्व करने का भी आग्रह करता है। इसे संभव बनाने के लिए, समाधान को उस लागत पर उपलब्ध कराना चाहिए जो सभी के लिए सार्वभौमिक रूप से उपलब्ध हो।’’
हार्पिक सैनिटेशन के एंबेस्डर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘हार्पिक के साथ मिलकर, मैं आप सभी से इस मिशन के साथ जुडऩे और भारत को टॉयलेट प्राउड बनाने का आग्रह करता हूं। टॉयलेट शब्द के साथ जुड़ी शर्म केवल उन्हीं के लिए है जो अपने टॉयलेट को गंदा रखते हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]
[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]
[@ यहां उलटा स्वस्तिक बनाओ और मुंहमांगी मुराद पाओ
]