businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एफआईआई की भारी बिकवाली के दबाव में एचडीएफसी समूह के शेयरों के दाम लुढ़के

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc group shares fell under heavy selling pressure by fiis 505102नयी दिल्ली। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भारी बिकवाली और घरेलू शेयर बाजार में रही तेज गिरावट से सोमवार को एचडीएफसी समूह के शेयरों के दाम भी लुढ़क गये।

मंगलवार को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों को बढ़ाये जाने की संभावना और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी से भी निवेश धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव रहा।

इन सभी विपरीत परिस्थितियों में एचडीएफसी बैंक के शेयर के दाम 3.5 प्रतिशत गिरकर 1,471 रुपये प्रति शेयर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर के दाम 3.4 प्रतिशत लुढ़ककर 603 रुपये प्रति शेयर, हाउसिंग डेवलमेंट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन के शेयर के दाम 3.1 प्रतिशत गिरकर 2,427 रुपये प्रति शेयर और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर के दाम चार प्रतिशत फिसलकर 2,208 रुपये प्रति शेयर रह गये।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, निफ्टी के निजी बैंक का सूचकांक सोमवार को 2.34 प्रतिशत लुढ़क गया। (आईएएनएस)

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]


[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]