businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दर 50 बीपीएस बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc raises home loan interest rate by 50 bps 517432नई दिल्ली । लेंडिंग मेजर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में 50 बेसिस पॉइंट्स वृद्धि की है, जिस पर इसके एडजस्टेबल रेट होम लोन (एआरएचएलउ) बेंचमार्क हैं।

नई दर 10 जून से लागू होगी।

प्रभावी रूप से, अब ऋणदाता की होम लोन रेट्स 7.55 प्रतिशत से शुरू होंगी।

ऋणदाता द्वारा दर में संशोधन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उच्च मुद्रास्फीति को कम करने के लिए प्रमुख उधार दरों या रेपो रेट में 50 आधार अंकों की वृद्धि के एक दिन बाद आया है, जिसका अनिवार्य रूप से मतलब था कि उधार की लागत बढ़ने वाली थी। रेपो रेट वह रेट है जिस पर केंद्रीय बैंक आरबीआई बैंकों को अल्पकालिक धन उधार देता है।

आगे चलकर, कई अन्य बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि पर सूट का पालन करने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]