businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हेल्थटेक फर्म नोमैड हेल्थ में 17 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 healthtech firm nomad health lays off 17 percent of employees 542937
सैन फ्रांसिस्को| हेल्थकेयर स्टाफिंग स्टार्ट-अप अमेरिका स्थित नोमैड हेल्थ ने ने कठिन व्यापक आर्थिक परिस्थितियों के बीच इस सप्ताह अपने 17 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, सह-संस्थापक और सीईओ एलेक्सी नाजम ने पुष्टि की कि कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 691 से 572 हो गई है- 17 प्रतिशत की कमी।
नाजम के हवाले से कहा गया है- नोमैड, दुनिया की कई अन्य कंपनियों की तरह, महामारी के बाद की अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख बदलाव का सामना कर रहा है, जिसमें मुद्रास्फीति, धीमी मांग और मंदी की संभावना है। हेल्थकेयर स्टाफिंग मार्केट खुद मात्रा और कीमत दोनों में महामारी-ईंधन वाले उच्च स्तर से रीसेट हो रहा है, और अब यह अनुमान से अधिक तेज गति से घट रहा है।
उन्होंने कहा- नोमैड के नेता, मेरे साथ शुरू, हमारे बाजार के प्रक्षेपवक्र के बारे में बहुत आशावादी थे। इसका मतलब है, दुर्भाग्य से, हमने अपनी टीम को एक आर्थिक वास्तविकता के लिए बनाया है जो अब मौजूद नहीं है। नाजम ने आगे कहा कि कर्मचारियों के लिए न्यूनतम विच्छेद पैकेज 6 सप्ताह का मूल वेतन और एक महीने का भुगतान स्वास्थ्य बीमा कवरेज होगा, लेकिन कार्यकाल के आधार पर यह दिया जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी कर्मचारियों को अपने लैपटॉप रखने देगी और जॉब आउट-प्लेसमेंट सेवाएं प्रदान करेगी। नाजम ने कर्मचारियों को अपने ईमेल में लिखा, हमने इस नतीजे से बचने के लिए कड़ी मेहनत की है। हमने गैर-कर्मियों से संबंधित खचरें में कटौती की है। नोमैड प्रबंधन टीम के सभी लोगों ने वेतन में कटौती भी की है। लेकिन आखिरकार, हमारे आसपास के माहौल में बदलाव हमारे कर्मचारियों के आकार को कम करना जरुरी है।
--आईएएनएस

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]