businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अक्टूबर में घर में बनी शाकाहारी और मांसाहारी थाली हुई सस्ती

Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 homemade vegetarian and non vegetarian thalis became cheaper in october 766195नई दिल्ली । अक्टूबर में घर में बनी शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कीमतों में सालाना आधार पर क्रमशः 17 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण सब्जियों और दालों की कीमतों में भारी गिरावट है। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई। 
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया कि आलू की कीमतों में 31 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि रबी सीजन 2024-25 में उत्पादन पिछले साल की तुलना में 3-4 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि पश्चिमी और दक्षिणी बाजारों से अधिक आपूर्ति के कारण टमाटर की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।
क्रिसिल इंटेलिजेंस के निदेशक पुशन शर्मा के अनुसार, नवंबर से बाजार में खरीफ फसल की आवक से पहले, रबी सीजन 2024-25 के स्टॉक की आपूर्ति में वृद्धि के कारण प्याज की कीमतों में गिरावट आई है।
शर्मा ने बताया, "दालों की कीमतों में भी गिरावट देखी गई, जिसे बंगाल चना, पीली मटर और काले चने की आवक में वृद्धि का समर्थन प्राप्त हुआ है। मध्यम अवधि में, प्याज की कीमतों में मामूली वृद्धि देखी जा सकती है, क्योंकि कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में अगस्त और सितंबर में अत्यधिक वर्षा के कारण खरीफ की रोपाई में देरी हुई है, जिससे उपज संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।"
रबी की शुरुआती फसल की कम आपूर्ति के कारण नवंबर में आलू की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद है, लेकिन दिसंबर के मध्य तक कोल्ड स्टोरेज द्वारा अपना स्टॉक निकालने के बाद कीमतों में कमी आ सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, खरीफ की निरंतर आवक के बीच टमाटर की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
मांसाहारी थाली की लागत, शाकाहारी थाली की तुलना में कम गिरी है क्योंकि ब्रॉयलर की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 6 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई। ब्रॉयलर की कीमत मांसाहारी  थाली की लागत का लगभग आधा हिस्सा है। हालांकि, सब्जियों और दालों की कम कीमतों ने कुल लागत को कम करने में मदद की।
-आईएएनएस 

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]