businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


इजरायल में 100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी एचपी इंक

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hp inc to lay off 100 employees in israel 544374
यरुशलम।पीसी और प्रिंटर प्रमुख एचपी इंक 100 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है और अधिकांश नौकरी में कटौती एचपी इंडिगो में होगी, जो डिजिटल प्रिंटिंग मशीनों के उत्पादन में लगी हुई है। मार्कर डॉट कॉम के मुताबिक, कुछ छंटनी एचपी के मार्केटिंग सिस्टम और मुख्यालय से भी होगी, जो देश में बिक्री गतिविधियों का प्रबंधन करता है।

एचपी इजराइल में 2,600 लोगों को रोजगार देता है।
कंपनी ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि वह 2025 के अंत तक लगभग 4,000-6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो उसके कर्मचारियों की संख्या का 7-11 प्रतिशत के बीच है।
कंपनी ने एक 'फ्यूचर रेडी ट्रांसफॉर्मेशन प्लान' की घोषणा की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025 के अंत तक कम से कम 1.4 अरब डॉलर की वार्षिक सकल रन रेट लागत बचत का अनुमान लगाया गया है और लगभग 1 अरब डॉलर के पुनर्गठन और अन्य शुल्कों का अनुमान लगाया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इजरायल में निर्णय 'मौजूदा बाजार चुनौतियों के अनुकूल होने के दौरान विकास प्राथमिकताओं में पुनर्निवेश करने की क्षमता पैदा करता है।
कंपनी ने कहा, "एचपी कस्टमर वैल्यू में नवाचार करना और बनाना जारी रखता है और एजिलिटी, क्रिएटिविटी और अत्याधुनिक तकनीकों के साथ उद्योग के निरंतर डिजिटलीकरण को चलाने पर केंद्रित रहता है। हम लोगों के साथ पारदर्शिता, निष्पक्षता, करुणा और सम्मान के साथ व्यवहार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
एचपी ने पिछले साल अक्टूबर में देश में अपनी नेतन्या शाखा से लगभग 60 कर्मचारियों को निकाल दिया था।
एचपी इंडिगो डिवीजन एचपी के ग्राफिक सॉल्यूशंस बिजनेस का एक डिवीजन है।
--आईएएनएस

[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]