businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचपी ने ‘इंक टैंक प्रिंटर’ की नई रेंज उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hp refreshes its ink tank printer line up in india 319271नई दिल्ली। एचपी इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में घरेलू उपभोक्ता और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के यूजर्स के लिए अपनी नई ‘इंक टैंक प्रिंटर’ श्रृंखला लांच किया।

एचपी ‘इंक टैंक वायरलेस 415 प्रिंटर’ की कीमत 14,812 रुपये रखी गई है, जबकि ‘इंक टैंक 315 प्रिंटर’ की कीमत 11,845 रुपये है।

‘इंक टैंक 419 वायरलेस प्रिंटर’ की कीमत 15,493 रुपये और ‘इंक टैंक 319 प्रिंटर’ की कीमत 12,513 रुपये रखी गई है।

नई प्रिंटर सीरीज योग्य चैनल भागीदारों और एचपी स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

‘इंक टैंक 415’ और ‘इंक टैंक 419’ प्रिंटर कम लागत में हजारों पेज प्रिंट कर सकते हैं, इसलिए ये एमएसएमई के लिए उपयुक्त है, जहां भारी मात्रा में प्रिंटिंग की जरूरत होती है।

एचपी इंक इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (प्रिंटिंग सिस्टम्स) लीओ जोसेफ ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे नए इंक टैंक प्रिंटर के साथ हमारा लक्ष्य सस्ती लागत पर अच्छी गुणवत्ता वाले प्रिंटिंग मुहैया कराकर होम यूजर्स और एमएसएमई की बढ़ती जरुरतों को पूरा करना है।’’
(आईएएनएस)

[@ पता है कितनी कीमती ड्रेस पहनती हैं शाहरूख की Princess सुहाना]


[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]


[@ अनोखा गांव, जहां हर घर में है हवाई जहाज]