businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवे मेट सीरीज 7एनएम एआई चिप के साथ लांच

Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 huawei mate series with 7nm ai chip launched 346578लंदन। चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवे ने मंगलवार को अपना फ्लैगशिप मेट 20, मेट 20 प्रो, मेट 20एक्स और पोर्श डिजायन मेट 20आरएस स्मार्टफोन यहां एक आयोजन में लांच किया। यह आयोजन लंदन के सबसे बड़े कांफ्रेंस वेन्यू एक्सेल में आयोजित किया जा रहा है।

हुआवे द्वारा लांच किए गए ये सभी डिवाइस दुनिया के पहले 5जी-रेडी 7एनएम (नैनोमीटर) चिपसेट किरिस 980 पर चलते हैं, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की क्षमताओं से लैस हैं।

भारतीय बाजार में हालांकि मेट सीरीज की कोई भी डिवाइस अभी तक लांच नहीं की गई है और कंपनी ने सीरीज की नई डिवाइसों के भारत में लांच करने को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

हुआवे मेट 20 में 4 जीबी रैम और 128 जीबी रोम है, जिसकी कीमत 799 यूरोज (करीब 67,800 रुपये) रखी गई है और हुआवे मेट 20 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 849 यूरोज (72,000 रुपये) रखी गई है।

वहीं, हुआवे मेट 20एक्स की कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 899 यूरोज (76,200 रुपये) रखी गई है, जिसकी बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू होगी।

पोर्श डिजायन हुआवे मेट 20आरएस (8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) की कीमत 1,695 यूरोज (1,43,800 रुपये) और इसके 8 जीबी रैम और 512 जीबी रोम की कीमत 2,095 यूरोज या करीब 1,77,000 रुपये रखी गई है, जिसकी बिक्री 16 नवंबर से शुरू होगी।

हुआवे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड यू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्मार्टफोन्स डिजिटल दुनिया का महत्वपूर्ण द्वार है। हुआवे मेट 20 सीरीज को ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है। इसकी बैटरी लाइफ बेहतरीन है तथा इसमें शक्तिशाली कैमरा दिया गया है।’’

इन स्मार्टफोन में क्रांतिकारी ड्युअल न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू), लेयिसा ट्रिपल कैमरा के साथ लेयिसा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और हुआवे का कस्टम सुपर चार्ज टेक्नॉलजी दिया गया है, जिसकी हाई-स्पीड 40 वॉट चार्जिंग क्षमता है।
(आईएएनएस)

[@ घर में रखे इन पक्षियों के पंख, पैसों की तंगी होगी दूर]


[@ एमआई ए2 'एंड्रॉयड वन' भारत में लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये]


[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]