businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मानवीय भूल से ज्यादातर डाटा लीक होती है : आईबीएम

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 human error responsible for most data breaches on cloud ibm 305206सैन फ्रैंसिस्को। प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा कि मानवीय भूल से ज्यादातर डाटा लीक होती है। आईबीएम की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि 2017 में डाटा में सेंधमारी के मामलों में 25 फीसदी कमी आई लेकिन क्लाउड से संबंधित साइबर हमलों में 424 फीसदी का उछाल आया जोकि बहुधा मानवीय भूल के कारण हुए थे। आईबीएम सेक्योरिटी की रिपोर्ट ‘2018 आईबीएम एक्स-फोर्स थ्रेट इंटेलीजेंस इंडेक्स’ के अनुसार, साइबर अपराधी अब रैनसमवेयर और घातक हमले में संलिप्त हो गए हैं और पिछले साल कथित तौर पर 2.9 अरब रिकॉर्ड में सेंधमारी की गई। जबकि उससे एक साल पहले 2016 में चार अरब डाटा लीक हुई थी। आईबीएम एक्स फोर्स इंसिडेंट रिस्पांस एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस (आईआरआईएस) के वैश्विक प्रमुख वेंडी व्हिटमोर ने कहा, ‘‘पिछले साल अपराधी डाटा चुराने के बजाय रैनसमवेयर हमले से डाटा लॉक करने व डिलीट करने में लिप्त पाए गए।’’

[@ इस पुल पर गाडी चलाने के लिए चाहिए दम]


[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]


[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]