businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएम इंडिया के तालेगांव संयंत्र की संपत्ति खरीदने पर विचार कर रही हुंडई मोटर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hyundai motor looking to buy assets of gm india talegaon plant 547827चेन्नई। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, भारत में दूसरा ऑटोमोबाइल प्लांट लगाने के लिए जनरल मोटर्स इंडिया के महाराष्ट्र के तालेगांव प्लांट की कुछ संपत्तियों का अधिग्रहण करने पर विचार कर रही है। हुंडई मोटर इंडिया के अनुसार, तालेगांव में जनरल मोटर्स इंडिया के संयंत्र में स्थित भूमि और भवन, कुछ मशीनरी और उपकरण जैसे संयंत्र की पहचान की गई संपत्ति के संभावित अधिग्रहण के लिए एक टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण 'निश्चित संपत्ति खरीद समझौते' पर हस्ताक्षर करने और पूर्ववर्ती शर्तों की पूर्ति और प्रासंगिक सरकारी प्राधिकरणों और अधिग्रहण से संबंधित सभी हितधारकों से नियामक अनुमोदन प्राप्त करने के अधीन है।
हुंडई मोटर इंडिया ने पहले इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में अपनी योजना की घोषणा की है।
इसके अलावा तमिलनाडु के बाहर एक अन्य सुविधा एक प्रकार की जोखिम से बचने की रणनीति है और देश के अन्य बाजारों के करीब भी है।
गौरतलब है कि फोर्ड मोटर कंपनी ने कुछ समय पहले अपने चेन्नई प्लांट का परिचालन बंद कर दिया था।
--आईएएनएस

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]