businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईसीआईसीआई ने 1500 अरब रुपये से अधिक का ऋण दिया

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 icici bank mortgage portfolio crosses rs 15 trn 325001मुंबई । आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को बताया कि गिरवी लेकर उसके द्वारा दिए गए कर्ज की राशि 1,500 अरब रुपये पार कर गई है।

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से जारी के एक बयान के मुताबिक, बैंक ने वित्त वर्ष 2020 तक 2,000 अरब रुपये बंधक के तहत कर्ज मुहैया करने का लक्ष्य रखा है।

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक ने देश में 2000 के आरंभ में खुदरा ऋण प्रदान करने में उत्प्रेरक का काम किया। बैंक ने खासतौर से सस्ती दर पर गृह ऋण मुहैया कराया। हमारे सतत प्रयास के फलस्वरूप हमने 1500 अरब रुपये का बंधक ऋण प्रदान कर एक प्रतिमान स्थापित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम 15 फीसदी सालाना वृद्धि दर के साथ बंधक ऋण बढ़ाएंगे और 2020 तक इसे 2,000 अरब रुपये करना हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम अपने नेटवर्क में प्रसार कर रहे हैं और दूसरे व तीसरे दर्जे के शहरों में अपनी जगह बना रहे हैं और बड़े शहरों के सूक्ष्म बाजारों में पैठ बना रहे हैं। साथ ही हम पूरी तरह डिजिटीकृत ढंग से गृह ऋण मुहैया करवाने में प्रौद्योगिकी का लाभ उठा रहे हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ बिना तंत्र-मंत्र के आएगी घर में शांति, करें ये राशिवार उपाय ]


[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]


[@ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]