आईसीआईसीआई बैंक को चंदा कोचर पर भरोसा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2018 | 

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन एम. के. शर्मा ने वीडियोकोन मसले पर अपना रुख दोहराते हुए गुरुवार को कहा कि बैंक की प्रबंध निदेशक व सीईओ चंदा कोचर पर कुनबापरस्ती का आरोप बेबुनियाद और द्वेषपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई के बारे में वीडियोकॉन समूह (वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज और उसके 12 अनुषंगी व सहायक) को ऋण समेकन कार्यक्रम और समूह के तेल व गैस पूंजी खर्च कार्यक्रम के तहत तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये देने का जो खुलासा किया गया है वह 10 फीसदी से भी कम है।
शर्मा ने दावा किया कि बैंक के किसी भी कर्मी को इसके किसी के्रडिट को प्रभावित करने की क्षमता नहीं है।
उन्होंने कहा कि चंदा ने वीडियोकॉन को कर्ज देने वाली कमेटी की अध्यक्षता नहीं की थी। वह कमेटी का हिस्सा थीं।
शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि चंदा ने हमेशा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के नियमों के अनुपालन में सभी विनियामक खुलासे किए हैं।
बैंक ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘बोर्ड इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि विभिन्न अफवाहों में जैसा आरोप लगाया गया है, उस तरह का कोई गड़बड़ या कुनबापरस्ती या हितों का टकराव नहीं है। बोर्ड को बैंक की एमडी व सीईओ चंदा कोचर पर पूरा विश्वास व भरोसा है।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक इस कंसोर्टियम का प्रमुख बैंक नहीं था और बैंक ने तकरीबन 3,250 करोड़ की सुविधाओं में सिर्फ अपनी हिस्सेदारी को मंजूरी दी, जो अप्रैल 2012 में कंसोर्टियम की कुल सुविधा के 10 फीसदी से कम थी।’’
(आईएएनएस)
[@ हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम ]
[@ ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां]
[@ सलमान संग डेटिंग की खबरों पर एमी जैक्सन बोली...]