businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आइडिया सेलुलर ने एटीसी टेलीकॉम अपने टावरों की बिक्री पूरी की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idea cellular completes sale of standalone tower asset to atc telecom 317657नई दिल्ली। आइडिया सेल्युलर ने गुरुवार को एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. को अपने अखिल भारतीय टावर कारोबार आईसीआईएसएल (आइडिया की 100 फीसदी सहायक  कंपनी) की अपनी पूरी हिस्सेदारी की बिक्री पूरी कर ली।

यह सौदा 4,000 करोड़ रुपये में हुआ और कंपनी ने कुल 9,900 टावरों की बिक्री की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पहले वोडाफोन भी अपना संपूर्ण टावर कारोबार एटीसी को बेच चुकी है। यह सौदा 3,850 करोड़ रुपये में हुआ था। वोडाफोन इंडिया और आइडिया के विलय के पूरा होने के बाद, दोनों कंपनियों ने करीब 6,300 टावरों की बिक्री की है, जिनका स्वामित्व अब एटीसी के पास है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन इंडिया और आइडिया ने एक ग्राहक, और एटीसी ने एक विक्रेता के रूप में दीर्घकालिक साझेदारी और तरजीही साझेदारी की है।

बयान में कहा गया, ‘‘आइडिया और वोडाफोन इंडिया ने अपने जिस टावर कारोबार को बेचा है, उसका मूल्य 78.5 अरब डॉलर है। इस बिक्री से विलय के बाद बनी कंपनियों की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है।’’

अमेरिकन टावर के कार्यकारी उपाध्यक्ष और अध्यक्ष (एशिया) अमित शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इस पोर्टफोलियो का हासिल कर प्रसन्न हैं, जो हमारे मौजूदा पदचिन्हों का पूरक होगा और हमें आनेवाले वर्षों में अपने 4जी नेटवर्क का विस्तार कर हमारे ग्राहकों की सेवा करने में सक्षम बनाएगा।’’
(आईएएनएस)

[@ रोलरकोस्टर जैसा ब्रिज, इस पर गाडी चलाने की हिम्मत!]


[@ एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....]


[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]